रविवार, 13 जून 2021

24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए संक्रमित मिलें

अकांशु उपाध्याय   नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3303 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1 लाख, 32 हजार, 062 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 31 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है।
वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 20 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.25 प्रतिशत रही है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,94,39,989 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,70,384 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 10,26,159 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,80,43,446 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट 95.26 फीसद
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गया है।
चौबीस घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 37. 81 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
25.31 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई
देश में अबतक कुल 25.31 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें 20 करोड़ ज्यादा पहली डोज है। बिहार, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से ऊपर लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी है। इस श्रेणी में अबतक चार करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...