सोमवार, 28 जून 2021

बरेली में कोविशिल्ड की 1 भी डोज मौजूद नहीं: कोरोना

संदीप मिश्र                             
बरेली। जिले में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए वैसे तो शासन विभिन्न जागरूकता अभियान चला रहा है।लेकिन जिले में वैक्सीन का ही कमी हो गई है। सात दिन पहले ही जिले से वैक्सीन की डिमांड भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक लखनऊ से वैक्सीन मिलना तय नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले में कोविशिल्ड की एक भी डोज मौजूद नहीं है।
जबकि कोवैक्सीन की 7000 डोज मौजूद हैं। हालांकि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी लखनऊ भेजी गई है। सोमवार सुबह सात बजे तक वैक्सीन मिलने की संभावना जताई जा रही है।जिले में अब तक करीब छह लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वैक्सीनेशन की कमी के चलते जिले में लगातार शासन की ओर से दिए गए लक्ष्य को भी कम करना पड़ रहा है। ऐसे में वैक्सीन की कमी वैक्सीनेशन को अधिक प्रभावित कर सकती है। 
अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से वैक्सीन मंडलीय कार्यालय पहुंचेगी जहां से बरेली मंडल के जिलों में वितरित की जाएगी। बरेली के 76 केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचने में कुछ देर भी हो सकती है। जिससे सोमवार को कुछ वैक्सीनेशन केंद्रों पर हंगामा होने की भी आशंका जताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...