शुक्रवार, 21 मई 2021

महंगाई: पेट्रोल-डीजल के दामो में फिर लगी आग

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन बाद शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ाये गये जिससे पेट्रोल मुंबई में 100 रुपये प्रति लीटर के और करीब पहुंच गया जबकि दिल्ली तथा कोलकाता में 93 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 19 पैसे तक और डीजल की कीमत 30 पैसे तक बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। इसका असर रोज के जरुरत के सामानों पर भी सीधा पड़ेगा।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 93.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ 83.80 रुपये प्रति लीटर हो गया। गत 04 मई से अब तक 11 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि सात दिन स्थिर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 2.64 रुपये और डीजल 3.07 रुपये महंगा हो चुका है।
मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 99.32 रुपये, चेन्नई में 17 पैसे महंगा होकर 94.71 रुपये और कोलकाता में 19 पैसे महंगा होकर 93.11 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल की कीमत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 30 पैसे, 28 पैसे और 29 पैसे बढ़ी। एक लीटर डीजल मुंबई में 91.01 रुपये, चेन्नई में 88.62 रुपये और कोलकाता में 86.64 रुपये का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...