शुक्रवार, 28 मई 2021

आर्थिक तंगी के कारण राम लड्डू बेच रहे अभिनेता

शैलेश श्रीवास्तव   
मिर्जापुर। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान है। लाखों लोगों ने अपनो को खो दिया और बाकी बचे लोग बेरोजगारी से जुझ रहे है। हर फिल्ड की तरह कोविड-19 की वजह से मनोरंजन जगत में भी सन्नाटा छाया हुआ हैकोरोना की वजह से अब तक कई सेलेब काम ना होने की वजह से अपनी खराब आर्थिक स्थिति का खुलासा कर चुके हैं। इस बीच ‘मिर्जापुर’ के अभिनेता ने भी एक फोटो शेयर है। मिर्जापुर के ‘पंडित जी’ यानी राजेश तैलंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।तस्वीर में राजेश तैलंग सड़क पर खोमचा लगाए दिखाई दे रहे हैं। 
हैरानी की बात ये है कि एक्टर ने ये फोटो खुद ही शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी ये फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह सड़क पर खोमचा लगाकर राम लड्डू बेचते नजर आ रहे हैं। राजेश तैलंग की ये फोटो देखकर उनके फैंस काफी परेशान है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए चिंता जाहिर की है। जहां कुछ को लग रहा है कि एक्टर की ये फोटो किसी शो या मूवी की शूटिंग की हो सकती है तो कई उनसे उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल कर रहे हैं।
एक यूजर ने पूछ कि ‘ये कौन हैं?’ इसके जवाब में एक्टर कहते हैं- ‘नवाब भाई, मैं राजेश तैलंग हूं। एक एक्टर। उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे। सुरक्षित रहें।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘राजेश भाई, तब तक एक प्लेट राम लड्डू हमें भी खिला दीजिए। ’बता दें कि राजेश तैलंग ने ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भइया’ यानी अली फजल और ‘बबलू भइया’ यानी विक्रांत मैसी के पिता ‘पंडित जी’ का किरदार निभाया था। उनके अभिनय की काफी सरहाना भी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...