गुरुवार, 20 मई 2021

समाज समिति के सदस्यों ने घटनाक्रम पर चर्चा की

गोपीचंद                     
बागपत। बड़ोत के सकल जैन समाज के द्वारा प्रवीन जैन प्रकरण के संचालन हेतु घोषित की गई 6 सदस्यों की सर्वाधिकार प्राप्त सकल जैन समाज समिति की बैठक। आज दिगंबर जैन बाल सदन के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने हालिया घटनाक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
बैठक का संचालन ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष डॉ अमित राय जैन ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि फिलहाल देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत क्षेत्र में हमारे सभी जनप्रतिनिधि भाजपा से ही है। जिनमें से बागपत भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बड़ौत विधायक केपी मलिक, बड़ोत चेयरमैन डॉक्टर अमित राणा इस प्रकरण की शुरुआत में ही नगर के कपड़ा व्यवसाई प्रवीण जैन पर लगाए गए आरोपों को फर्जी करार दे चुके हैं। इन सभी जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व्यापारी प्रवीन जैन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
उसी श्रंखला में सकल जैन समाज समिति द्वारा इन सभी नेताओं का धन्यवाद किया गया एवं सभी की उपस्थिति में इन सभी नेताओं से दूरभाष पर निवेदन किया गया कि प्रशासन से बात कर वह निर्दोष प्रवीण जैन को जेल से रिहा करने में अपनी भूमिका अदा करें।
सकल जैन समाज समिति द्वारा सार्वजनिक बयान जारी करके बागपत जिला प्रशासन से दोबारा अपील की गई कि प्रशासन के प्रतिनिधि द्वारा जैन समाज की बैठक में दिए गए आश्वासन के अनुसार सकारात्मक प्रक्रिया अपनाते हुए फर्जी मुकदमे को समाप्त किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ करें। अगर न्यायालय में आगामी जमानत की तारीख तक कोई ठोस सकारात्मक प्रक्रिया प्रशासन नहीं अपनाता है तो जैन समाज को मजबूरन आंदोलन प्रदर्शन एवं जैन समाज की महिलाओं को अनशन का रास्ता अपनाना होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में यह भी तय किया गया की अगर आंदोलन की घोषणा की जाएगी तो उससे पूर्व जैन समाज सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार करेगा। बैठक में दिगंबर जैन कॉलेज के संयुक्त सचिव धनेंद्र जैन, अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के महामंत्री मुकेश जैन, श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सोसायटी शहर के महामंत्री संजय जैन, लघु उद्योग भारती से आनंद जैन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...