शनिवार, 22 मई 2021

आंख, नाक, हड्डी और जबड़े को करेगा क्षतिग्रस्त

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। अंग्रेजी में कहावत है हेल्थ इज वेल्थ अर्थात स्वास्थ्य ही धन है। सच भी है अगर व्यक्ति का स्वास्थ्य ही उसका साथ नहीं दे तो उसके लिए दुनिया भर की दौलत और बाकी सारी चीजें बेमानी हो जाती है। धरती पर मानव जीवन को ही सबसे अनमोल माना जाता है। इंसान को भगवान की सबसे खूबसूरत रचना कहते हैं।जैसा कि सर्वविदित है मनुष्य जन्म लेता है और एक दिन अपनी उम्र पूरी कर पंचतत्व में विलीन हो जाता है। लेकिन इंसानियत और मानव जाति के लिए समस्या उस वक्त उत्पन्न हो जाती है जब असमय ही अपनी उम्र से पहले मानव का जीवन किसी जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ जाए।

वर्तमान समय में मनुष्य को दो ऐसी ही खतरनाक जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जोकि उसके जीवन पर भारी पड़ रही हैं। कोरोना से बचाव और वैक्सीन की खोज होते-होते अब ब्लैक फंगस ने भी मनुष्य जाति के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। जो लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हो पा रहे हैं उन्हें ब्लैक फंगस अपने जाल में फंसा रहा है।

मामला गंभीर होता देख भारत के कई राज्यों में सरकारों द्वारा इसे महामारी भी घोषित कर दिया गया है। अभी तक लोग कोरोना के लक्षण, उपचार, बचाव और सावधानियां समझ ही पाए थे कि ब्लैक फंगस के मरीज भी तेजी से सामने आने लगे। ऐसे में हमें इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए इसके लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। इंफेक्शन के इस नाजुक दौर में केवल सही जानकारी ही मानव का बचाव कर सकती है।

जानिए ब्लैक फंगस के कुछ अहम लक्षण

जानकारों के मुताबिक, अगर ब्लैक फंगस के लक्षणों के बारे में बात करें तो आंखों में लाल पन, आंखों में दर्द, बुखार, सिर दर्द, खांसी, उल्टी में खून, सांस में तकलीफ, मानसिक स्थिति में बदलाव इस बीमारी के कुछ मुख्य लक्षण बताए जाते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर अपना इलाज कराना शुरू कर देना चाहिए। समय रहते इलाज शुरू होने पर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। ब्लैक फंगस मरीज की आंख, नाक, हड्डी और जबड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसका समय रहते इलाज करना चाहिए। ब्लैक फंगस के मरीजों में पाया गया है कि यह फंगस नाक से शुरू होकर धीरे-धीरे आंखों तक पहुंच जाता है।

जानिए ब्लैक फंगस से बचने के कुछ खास उपाय

ब्लैक फंगस से बचने के लिए भी आपको कोरोना से बचने जैसी कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए। मसलन मास्क लगा कर रखें और अपने आस-पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बात की भी आशंका जताई गई है कि मास्क में गंदगी जमा होने पर भी उसका उपयोग करने पर ब्लैक फंगस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में गंदे मास्क का उपयोग बिल्कुल भी ना करें और घर से बाहर निकलने पर वापस आने के बाद अपने मास्क को जरूर अच्छी तरह से धो लें।

इसके अलावा डायबिटीज के रोगियों को इस बीमारी से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है। मधुमेह रोगी इस समय अपनी डायबिटीज पर नियंत्रण करके रखें तो उनके लिए स्थिति बेहतर बनी रह सकती है। नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर लेवल को मॉनिटर करते रहें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...