मंगलवार, 18 मई 2021

बैठक में महामारी से बचाव के तरीकों पर चर्चा हुईं

कौशाम्बी। कोविड-19 महामारी से बचाव और उस पर नियंत्रण को लेकर नगर पंचायत अझुवा स्थित संत कबीर आश्रम में एक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार बाजपेई सभासद ने की। कोविड-19 से बचाव वा होम आइसोलेशन में उपचार व्यवस्था से संबंधित निगरानी समिति की बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने समिति के सदस्यों से कर्तब्य निर्वाहन का सुझाव दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से खुद बचने व समाज में इस महामारी से आम जन को बचाने का भरसक प्रयास किया जाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। कोविड-19 महामारी न फैलने पाए। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति पूर्व से सचेत रहे 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें भीड़-भाड़ की जगह जाने से बचे। अत्यधिक आवश्यक होने पर सड़क पर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। जिससे कोविड-19 महामारी से बचा जा सके।
इस बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कृष्ण कुमार बाजपेई सभासद ने कहा कि इमानदारी से अपना अपना कार्य करने पर कोविड-19 महामारी से निजात पाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है, कि वह महामारी से बचाव के लिए पूर्ण ईमानदारी से कार्य करें इस मौके पर करन सिंह ने महामारी से बचाव हेतु मास्क व 2 गज की दूरी व सैनिटाइजर के उपयोग पर जोर दिया व आने वाली महामारी की तीसरी लहर के लिए पहले से बचाव हेतु सभी लोगों को सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। बैठक में समिति के सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मुन्नी देवी एनम, श्रीमती आरती देवी कोटेदार, रमेश नायब मुहर्रिर, शिव मोहन, अमृत लाल यादव, हैप्पी केसरवानी सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...