रविवार, 9 मई 2021

लॉकडाउन में शराब की कालाबाजारी से स्टॉक खत्म

सुनील पुरी   
सिधौली सीतापुर। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी भले ही बड़े पैमाने पर नहीं हो रही हो, लेकिन प्रदेश में शराब अभी भी महंगे दामों पर बेची जा रही है। प्रदेश में फिर से लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसके बाद से बहुत कम लोगों को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, कई जगहों पर शराब बेहद महँगी बेची जा रही है। मांग और मजबूरी देखते हुए चोरी छिपे लोग 200 रुपए की बोतल 1000 से 1200 तक में खरीद रहे हैं। 
हालांकि शराब के नियमित उपभोक्ताओं का दावा है कि उनका पसंदीदा ब्रांड सिधौली में आसानी से उपलब्ध है, मगर यह काफी महंगे दामों पर मिल रहा है, आमतौर पर 600 रुपये में बिकने वाली रॉयल स्टैग की एक बोतल वर्तमान में 1,200 रुपये में उपलब्ध है, जबकि ब्लेंडर्स प्राइड जिसकी कीमत 800 रुपये है, उसे 1600 रुपये में बेचा जा रहा है। या कही जगहों पर इससे ज्यादा महँगी है। इतनी महँगी होने के बाद भी लोग किसी भी कीमत पर शराब खरीदने को तैयार हैं। पीने वालों की लत का फायदा उठाया जा रहा है और मनमाफिक दाम वसूले जा रहे हैं। 
सूत्रों का कहना है कि वैसे तो शराब की दुकानें बाहर से बंद हैं, मगर चुपके से जानकार ग्राहकों को शराब अभी भी उपलब्ध कराई जा रही हैजब से लॉकडाउन हुआ, उस दिन से शराब की दुकानें भी बंद हैं। सबसे ज्यादा उन लोगों की मुश्किल हुई जो शराब के लती हैं। शराब न मिलने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। और कसी तरह से जुगाड़ कर शराब पी रहे हैं और इसके एवज में कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 10 अप्रैल तक लॉकडाउन है। 10 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाये जाने की पूरी संभावना है। प्रदेश में अब तक कोरोना के हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हज़ारों से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...