बुधवार, 26 मई 2021

भाजपा के अहंकार से हलधर हैं बेहाल: अखिलेश

किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान मना रहे हैं काला दिवस अखिलेश बोले भाजपा के अहंकार से हलधर बेहाल 
मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे हैं किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने के अवसर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में किसान काला दिवस मनाने के साथ-साथ जगह-जगह धरना प्रदर्शन करेंगे जबकि किसानों के इस काला दिवस प्रोटेस्ट को देश के तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के सहारे एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बहाकर अपना खून पसीना जो दाने पहुंचाता घर-घर काला दिवस मना रहा है आज वह देश का हलदर भाजपा सरकार के अहंकार के कारण देश में किसानों के साथ जो अपमान जनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित हैं हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज हैकाला दिवस को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बुधवार को भारत सरकार का पुतला जलाया जाएगा। इसके अलावा ट्रैक्टर घरों पर काला झंडा लगाए जाएंगे यह दिवस सुबह करीब 10:00 बजे से शुरू होगा इसके साथ उन्होंने कहा कि हम सिर्फ काले झंडे लगाएंगे। लेकिन कोई जनसभा नहीं होगी लोग जहां भी होंगे वहीं झंडे लगाएंगे टिकैत ने साथ ही कहा कि किसान आंदोलन को अब 6 महीने हो गए हैं। लेकिन मोदी सरकार ने काला कानून वापस नहीं लिया है इसलिए किसानों द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि यूपी हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। 
हालांकि केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उधर दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली में कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा करने और धरना प्रदर्शन या मार्च करने की इजाजत नहीं है। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में किसी भी प्रकार से भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी और अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा या कानून तोड़ेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 डॉ मतलूब अंसारी   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...