गुरुवार, 13 मई 2021

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर्स जारी कियें जाएंगे

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा में भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं। रोजाना नए मामलों की संख्या काफी बड़े स्तर पर दर्ज की जा रही है। वहीं रोजाना मौतों की भी एक बड़ी संख्या है। वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर्स जारी किये जाएंगे। विज ने कहा कि खासतौर पर ऐसा इसलिए किय जा रहा है। ताकि प्रदेश के प्रत्येक 18+ नागरिकों का फ्री और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके।
बीते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12,490 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 165 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि, बीते बुधवार को जहाँ 12,490 नए मामले और 165 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 14,264 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है।हरियाणा में नए मामलों के बाद कोरोना के एक्टिव केस 1,07,058 हैं। हरियाणा में अबतक कोरोना के चपेट में 6,52,742 लोग आ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...