सोमवार, 24 मई 2021

परीक्षा करा कर एक माह में परीक्षा परिणाम: यूपी

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल कॉलेज से लेकर परीक्षा भी पूरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में उन बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक गया था जो अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और परीक्षा बेहद नजदीक थी। मगर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार को लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी और परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहां है कि यूपी की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी है। भारत सरकार द्वारा जिस तिथि से परीक्षा कराए जाने के संबंध में सुझाव प्राप्त होंगे उसी तिथि से परीक्षा करा कर एक माह के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं यूपी में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री खुद निर्णय लेंगे। जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का कहना है कि यूपी की बोर्ड परीक्षाएं संपादित करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। वही बोर्ड परीक्षा देने वाले 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की थी। जिसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए थे। बैठक में तय हुआ कि जैसे ही कोरोना संक्रमण कम होगा सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...