गुरुवार, 6 मई 2021

700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने पर आभार व्यक्त

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पहली बार 700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन दिल्ली को देने पर आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को रोजाना जरूर दिलवाई जाए। 

  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है 'दिल्ली की खपत 700 टन प्रतिदिन है। हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्‍सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्‍सीजन मिली है'' उन्‍होंने लिखा, 'मैं दिल्ली के लोगों की तरफ़ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्‍सीजन दिल्ली को रोज़ ज़रूर दिलवाई जाए और इसमें कोई कटौती न की जाए।पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी रहेगी।' 
 उल्लेखनीय है दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है । यही वजह है कि दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ाने के लिए निवेदन करती रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...