मंगलवार, 11 मई 2021

इटली में युवती को कोरोना वैक्सीन के 6 डोज दिएं

रोम। दुनिया में कोविड-19 महामारी को शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। इस दौरान कई देशों में लगे लॉकडाउन, आर्थिक संकट, मेडिकल रिसर्च, फ्रंट लाइन वर्कर्स की मेहनत समेत कई पहलुओं पर ढेरों खबरें आईं। वहीं इस बार एक अजीबो-गरीब खबर आई है, जो कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी है। कोविड से लडऩे के लिए जहां ज्यादातर वैक्सीन के 2 डोज पर्याप्त हैं।वहीं इटली में एक युवती को वैक्सीन के 6 डोज दिए गए हैं।
23 साल की इस युवती को हाल ही में पीफाईजर बॉयोनटेक वैक्सीन के 6 डोज दिए गए, वो भी एक ही बार में। महिला को इतने सारे डोज गलती से दे दिए गए। दरअसल, नर्स ने वैक्सीन की शीशी से एक डोज देने की बजाय पूरी शीशी ही गलती से युवती को इंजेक्ट कर दी थी। वैक्सीन की यह मात्रा 6 डोज के बराबर थी। राहत की बात यह रही कि 6 डोज लेने के बाद भी युवती ठीक है। उस पर वैक्सीन ओवरडोज का कोई बुरा असर नहीं हुआ है। हालांकि, वैक्सीन ओवरडोज के बाद उसे तत्काल फ्लुडीस और पेरासिटामल दे दिए गए थे। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक देश की मेडिसिन रेगुलेटरी को घटना की सूचना दे दी गई है। बता दें कि वर्तमान में यह वैक्सीन 90 देशों में लोगों को दिया जा रहा है। जल्द ही कंपनी सिंगापुर में भी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...