रविवार, 9 मई 2021

5 लोगों की मौजूदगी में ईद की नमाज़ अदा होगीं

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्ड की दरियाबाद मे रौनक़ सफीपुरी के आवास पर वर्चुअली मीटिंग मे अन्जुमन के सदस्यों व पदाधिकारीयों ने निर्णय लिया, कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के दृष्टिगत घरों मे रहकर मात्र पाँच लोगों को उपस्थिती मे ईद की नमाज़ अदा होगी। रौनक़ सफीपुरी ने कहा हर घर मे लोग बिमार हैं। वही देश भर मे कोरोना ने लाखों को लोगों को हमसे छीन लिया। मौत दर मौत का आँकड़ा लगातार देखने को मिल रहा है। हमारे अपने अज़ीज़ दोस्त व अहबाब अपनो के बिछड़ने से ग़मज़दा हैं। ऐसे हालात मे नए कपड़े बनाना कफन मे लपेटे हमारे अपनो के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने से कम नहीं। अन्जुमन नक़विया के क़िबला नक़वी व शबी हसन ने भी ईद को सादगी से मनाने की अपील की, कहा घरों मे रहें सुरक्षित रहें। हम आईन्दा साल ज़िन्दा रहे तो फिर से खुशियों भरी ईद मनाएँगे। अन्जुमन के प्रवक्ता सै.मो. अस्करी ने बताया की ऑनलाईन मीटिंग मे सभी सदस्यों ने निर्णय लिया की ईद पर खरीदारी नहीं करेंगे बल्कि उन पैसों से ग़रीबों असहायों व ज़रुरतमन्दो की मदद की जायगी। इस वक़्त के हालात बहोत भयावह हैं। ऐसे मे हमारा फरीज़ा है की हम सब लोगों की हर सम्भव मदद करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...