सोमवार, 17 मई 2021

लॉन्चिंग के महज 3 मिनट बाद मिशन विफल हुआ

दुष्यंत सिंह टीकम   
पेनिनसुला/नई दिल्ली। दो कमर्शियल सेटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाने की कोशिश में जुटे रॉकेट लैब इलेक्ट्रॉन बूस्टर शनिवार को फेल हो गया। लॉन्चिंग के महज 3 मिनट बाद ही कुछ तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से यह मिशन विफल हो गया। न्यूजीलैंड के माहिया पेनिनसुला में रॉकेट लैब्स लॉन्च कॉम्पलेक्स 1 से इसे लॉन्च किया गया था। मगर तीन मिनट से भी कम समय में इलेक्ट्रॉन के दूसरे चरण में अलग होने के समय यह लॉन्च फेल हो गया। कंपनी ब्लैकस्काई की पृथ्वी का अवलोकन करने वाली दो सेटेलाइट्स के लिए उड़ान का प्रबंध स्पेसफ्लाइट ने किया था। मगर महज कुछ मिनटों में ही ये दोनों सेटेलाइट नष्ट हो गईं। रॉकेट लैब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, ‘आज के लॉन्च के दौरान कुछ समस्या आई, जिसकी वजह से मिशन विफल हो गया। हमें अपने ग्राहकों ब्लैकस्काई और स्पेसफ्लाइट के नुकसान के लिए खेद है। यह समस्या दूसरे चरण की शुरुआत से पहले हुई।

कैमरे में कैद घटना

इलेक्ट्रॉन की ऊपरी ओर कैमरा लगा था, जो यह दिखाता है कि लॉन्च के 2 मिनट 35 मिनट के बाद ही अलग हो गया। इसके बाद वह एक दिशा की ओर जाने लगा और फिर नष्ट हो गया। रॉकेट लैब ने रॉकेट से अलग होने के चार मिनट के बाद ही सेटेलाइट के नष्ट होने की पुष्टि की है।

पिछले साल भी हुआ था मिशन फेल

पिछले साल जुलाई में भी कंपनी का मिशन फेल हो गया था। बाद में कंपनी ने ट्रेस किया कि एक खराब इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की वजह से यह मिशन विफल हुआ। रॉकेट लैब ने 2017 में पहला मिशन लॉन्च किया था। उस समय भी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से सेटेलाइट कक्षा में पहुंचने में विफल रही थी। हालांकि रॉकेट लैब 18 सफल मिशन को अंजाम दे चुका है। रॉकेट लैब ने 58 फीट ऊंचे इलेक्ट्रॉन बूस्टर को एक घंटे की देरी के बाद लॉन्च किया था। हालांकि उस समय तेज हवा चल रही थी. यह कंपनी का 20वां मिशन था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...