रविवार, 2 मई 2021

बरेली: उत्तर रेलवे ने अपनी 20 ट्रेनों को रद्द किया

संदीप मिश्र                          
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के बाद अब उत्तर रेलवे ने भी अपनी 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें रेलवे के अगले आदेश तक नहीं चलेंगी। इनका संचालन दोबारा कब होगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रेलवे अधिकारियों की माने तो इन ट्रेनों को रद्द करने की वजह कोरोना संक्रमण ही है।
कोरोना की वजह से रेलवे का करीब आधा स्टाफ संक्रमित है। ऐसे में संचालन के लिए रेलवे के पास कर्मचारी ही नहीं है। जिसकी वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। दूसरी ओर संक्रमण की बढ़ती लहर की वजह से यात्रियों ने भी निकलना कम कर दिया है जिससे रेलवे को लगातार घाटा हो रहा है। इन सभी कारणों से रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। अब सिर्फ उन्हीं ट्रेनों का चलाया जाएगा जिन ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे है।उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल अब समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे की तरफ से रविवार से पांच ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जिसमें से तीन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन इसलिए किया जा रहा है ताकि अन्य ट्रेनों के बंद होन से यात्रियों को समस्या न हो।
सीनियर डीसीएसएम रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली से जयनगर को जाने वाली 04488 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, होती हुई जयनगर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह से दिल्ली से सहरसा को जाने वाली ट्रेन दिल्ली से सोमवार को रात 11:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 02:50 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।
इस बीच यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, आदि स्टेशनों से होती हुई गुजरेगी। वहीं, दिल्ली जंक्शन से दरभंगा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04494 दिल्ली जंक्शन से रात 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात को 11:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस बीच इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जंक्शन, समस्तीपुर, सराय आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...