गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

डीएम ने प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का किया निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय              

गाज़ियाबाद। जिलें में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सिजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सिजन उत्पादन की व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज भोजपुर स्थित इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इकाई की अधिकतम ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 150 टन है। दिनांक 15 अप्रैल 2021 को रात 12:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक (निरीक्षण के समय तक) इकाई पर विभिन्न प्रांतों से कुल 13 वाहन आए थे। इनमें से 11 टैंकरों में कुल 174 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों को भेजी गई। प्रदेश से गाजियाबाद, मेरठ तथा मुरादाबाद कुल 3 टैंकरों में 37 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। मौके पर 02 टैंकरों में फीलिंग होते हुए पाई गई। जिसमें 01 उत्तर प्रदेश की  मुरारी गैसेस से संबंधित है। जिसमें 20 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। इस प्रकार दिनांक 15 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश को कुल 57 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी। मौके पर कोई भी ऐसा टैंकर मेडिकल नहीं पाया गया। जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति न की गई हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्लांट पर पूर्व से उपस्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि प्लांट पर 24 घंटे 1 स्टाफ की तैनाती की जाए, जो टैंकरों के प्लांट के अंदर आने तथा जाने का समय, आपूर्ति की मात्रा एवं जनपद तथा प्रदेश का नाम पंजिका पर अंकित करें। इकाई के प्रभारी विनीत त्यागी को आदेश दिया गया कि प्रतिदिन उक्त सूचना उपलब्ध कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि इकाई से प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों को बिना किसी समस्या के समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिंग उनके द्वारा स्वयं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण कोविड-19 अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति बनी रहे इसके लिए उन्होंने कोविड डेडीकेट अस्पताल प्रबंधन, ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों एवं ऑक्सीजन सप्लायर के साथ कल दिनांक 16 अप्रैल 2021 को बैठक आहूत की है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सहित उप जिलाधिकारी मोदीनगर आदित्य प्रजापति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...