शनिवार, 24 अप्रैल 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद की योगी ने निंदा की

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि बैठक की गोपनीयता को भंग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरों पर निराधार आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है।
वहीं, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को मई व जून माह के लिए प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा भारत के 80 करोड़ लाभार्थी 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न से लाभान्वित होंगे।
बतादें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव करने पर दिल्ली सरकार की किरकिरी हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने बीच बैठक में अपनी आपत्ति जाहिर की है। हालांकि दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई में कहा गया है कि 'हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि हम मीटिंग को लाइव नहीं कर सकते हैं। यदि फिर भी इससे कोई समस्या आई हो तो हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।' 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...