शनिवार, 10 अप्रैल 2021

व्यापार मंडल के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन

कौशाम्बी। नगर व्यापार मंडल मंझनपुर के सहयोग से वशिष्ठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। परंपरागत आयोजित नेत्र शिविर का आयोजन शनिवार को वशिष्ठ बालिका इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। नेत्र शिविर में 124 नेत्र रोगियों के नेत्र की जांच कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। जांच के दौरान सात नेत्र रोगियों को ऑपरेशन की सलाह चिकित्सकों ने दी चिकित्सकों की सलाह पर नेत्र रोगियों ने चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन कराने की ठान ली। नेत्र शिविर का आयोजन कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ इंसाफ बख्स और उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें 124 मरीजो की नेत्र जांच की और सात मरीजों को आँख ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट स्थित जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय भेजा गया बताते है। 

सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के तहत यह शिविर साल में एक बार मंझनपुर में लगता है। जिसमे दूर दराज से नेत्र रोगी पहुँचते है और अपनी आंखों को जांच कराते है। इस मौके पर बैजनाथ केसरवानी, पत्रकार उर्फ कल्लू प्रसाद, लखन लाल केशरवानी, राजेश केशरवानी, अंशुल केशरवानी, सुभाष गुप्ता, शिवा राजू वर्मा, सुभ आदि लोग मौजूद रहे। 
उज्ज्वल केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...