बुधवार, 28 अप्रैल 2021

निर्वाचन आयोग को निर्देश देने का किया अनुरोध

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। वहीं इस दौरान कई राज्यों में नेताओं ने चुनावों में भारी भीड़ प्रचार करते रहे। दिल्ली उच्च न्यायालय में मंगलवार को एक अर्जी दायर कर निर्वाचन आयोग को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि बंगाल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। याचिका कर्ता ने उन सभी लोगों का घर पर अनिवार्य पृथकवास सुनिश्चित कराने का निर्देश देने की मांग की है जिन्होंने पिछले एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में प्रचार किया हो। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और थिंक टैंक सेंटर फार एकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज (सीएएससी) के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया जाए कि पिछले एक सप्ताह के दौरान जिसने भी बंगाल में प्रचार किया है तो उसे घर में ही क्वारंटाइन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...