शनिवार, 24 अप्रैल 2021

रमजान का एक असरा पूरा होने के बाद दूसरा शुरू हुआ

संदीप मिश्र          

बरेली। रमजान के पवित्र महीने का आगाज होने के बाद से ही शहर में मुस्लिम समाज के लोग अकीदत के साथ रोजे रखकर देर रात तक तराबीह सुनकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। वहीं मस्जिदों में अब कुरान ख्वानी का सिलसिला शुरू होने लगा है। रमजान का अब दूसरा अशरा शुरू हो चुका है। चांद रात के दिन से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में तराबीह का दौर शुरू हो गया था। शुक्रवार को रमजान का एक असरा पूरा होने के बाद दूसरा असरा शुरु हो गया है।रमजान के दूसरे अशरे की शुरुआत शनिवार से हो गई है। मगफिरत का यह अशरा रमजान के 20वें रोजे के सूरज डूबने तक रहेगा। दूसरे अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ करेंगे। वहीं घरों पर भी रोजेदारों ने नमाज अदा कर खुदा से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी। दूसरे अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ करते हैं। इस दौरान अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा की जाती है। कोरोना संक्रमण काल में पाबंदियों के साथ रोजे की तमाम रवायतें निभाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...