मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

उत्तराखंड: कोरोना मामलों के बीच त्योहार शुरू हुए

पंकज कपूर       
देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच त्योहार भी शुरू हो गए हैं। नवरात्र, रमजान और लगन भी इसी बीच शुरू हो रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में लगाए गए नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढील दे दी है। अब यहां नाइट कर्फ्यू रात 10 के बजाय 10:30 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक रहेगा।
मुख्यमंत्री ने जनता से भी अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव के लिए नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविद से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार 24 घंटे में 1334 नए संक्रमित मिले हैं। ये संख्या इस साल की सबसे ज्यादा एक दिन के संक्रमितों की संख्या है। इस तरह अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 110146 हो गई है। इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है और 605 लोग स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 7846 हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...