मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

जिला स्तर पर ‘हेल्प डेस्क’ शुरु करेगी भाजपा

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सीय व अन्य सहायता मुहैया कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर ‘हेल्प डेस्क’ शुरु करेगी। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वय का कार्य करेंगे।
हेल्प डेस्क में जिलाध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सम्लित रहेगा, जो स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्री से समन्वय स्थापित कर आमजन की सहायता करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के उपचार व अन्य चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य करें। साथ ही 'अपना बूथ कोरोना मुक्त' कैसे हो, इसके लिए भी योजना पूर्वक कार्य करें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी  राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में सोमवार को पार्टी के सांसदों-विधायकों और जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों की वर्चुअल माध्यम से अलग-अलग हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...