बुधवार, 28 अप्रैल 2021

सैनेटाइजेशन व सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की एक ऐसी महामारी जिससे आज हर इंसान मौत की जंग लड़ रहा है। इस जंग में कोरोना संक्रमण से शहर को मुक्ति दिलाने के लिए शहर के सफाई योद्धा भी दिन-रात कार्य में जुटे हुए है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर और मेयर आशा शर्मा के अथक प्रयासों से हर वार्ड में लगातार सैनेटाइजेशन, फॉगिंग व सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।
इस कार्य में पार्षद भी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है। नगर निगम द्वारा शहर के सभी 100 वार्डों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन और फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने को यह कवायद चल रही है। निगम के ज़ोनल अधिकारी भी अपने-अपने वार्डों में लगातार कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिलकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनेटाइजर, फॉगिंग एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं और उसी के साथ शहर की जनता भी साथ दे रही है।
महापौर आशा शर्मा ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी आने वाले समय में और भी बढ़ोतरी होगी, जिससे शहर वासियों को बचना है और अपने घर में सुरक्षित रहना है। समय-समय पर हाथ साफ कर दो गज की दूरी बना कर रखें और मास्क अति महत्वपूर्ण है लगाना। इस मुश्किल घड़ी में सभी को सचेत रहने की जरूरत है। आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलें। यही सब कार्य कर के और साथ मिलकर कार्य करेंगे तो बहुत जल्द कोरोना जैसी महामारी को मात देंगे और आपके और हमारे प्रयास से ही कोरोना हारेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...