शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं कोरोना संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय                       
गाज़ियाबाद। जनपद में कोरोना मरीज और उनके तीमारदार ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं और हर संभव दरवाजे पर लाइन लगाए खड़े हैं। यहाँ हम स्पष्ट कर दें कि कोविड पीड़ितों की मदद के लिए हमें जिला प्रशासन की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और हमने भी अब उन्हें फोन करने में समय बर्बाद करना छोड़ दिया है। इन सब के बीच मोदी नगर स्थित आईनाक्स आक्सीजन गैस प्लांट से ग्रीन कॉरीडोर बना कर ऑक्सिजन दिल्ली भेजी गई।कल दोपहर में इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल में आक्सीजन नहीं थी। मरीजों की मदद करने में लाचार स्थानीय पार्षद संजय सिंह आक्सीजन की आपूर्ति की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर बुधवार शाम को धरने पर बैठ गए थे। आपको बता दें कि प्रशासन ने ट्रांस हिडन के वैशाली सेक्टर चार स्थित पारस अस्पताल, कौशांबी स्थित मीनाक्षी अस्पताल को बुधवार को ही कोविड अस्पताल बनाया है। इन स्थानों पर सभी बेड पर कोरोना संक्रमित हैं लेकिन आक्सीजन की कमी है। वहीं, अन्य अस्पताल भी आक्सीजन के संकट से जूझ रहे हैं।
इंदिरापुरम के शक्ति खंड तीन स्थित स्पर्श मेडिकेयर एंड ट्रामा सेंटर को प्रशासन ने कोविड अस्पताल बनाया है। यहां के एडमिन विभाग में कार्यरत उदय कुमार ने बताया कि अस्पताल में अभी इंतजाम नहीं हो पाया है। ऐसे में अभी कोरोना के मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होने में अभी तीन से चार दिन का वक्त लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...