रविवार, 18 अप्रैल 2021

50 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी एनडीए की परीक्षा

संदीप मिश्र          

बरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा संपन्न कराई गई। कोरोना संक्रमण फैलने समेत अन्य कारणों से करीब 50 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वैसे 12227 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन परीक्षा देने के लिए पहली पाली सुबह 10 बजे वाली में 6140 परीक्षार्थी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे वाली में 6123 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कोविड नियमों का पालन कराने के साथ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर भी लगाए गए थे। शहर के 28 सेंटरों पर परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। परीक्षा केंद्रों पर तलाशी लेने के बाद परीक्षार्थियों को कमरे में जाने दिया गया। लाकडाउन में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को परीक्षा सेंटर स्थल तक आने-जाने की छूट दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...