गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

कन्या इंटर कॉलेज की 3 अध्यापिका संक्रमित मिली

पंकज कपूर       
कोटद्वार। कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कहीं ना कहीं इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण से राजकीय विद्यालयों के अध्यापक भी अछूते नहीं रहे। बीते बुधवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की तीन अध्यापिका कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना पॉजिटिव आने से अध्यापिकाओं में दहशत का माहौल है। वहीं अध्यापिकाओं में विभागीय एवं सरकारी निर्देशों को लेकर भी असमंजस है।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि, तीन अध्यापिकाओं के अलावा कई छात्राएं एवं अन्य शिक्षिकाएं भी बीमार है। जिनकी सेंपलिंग ले ली गई है, पर अभी रिपोर्ट नहीं आई है। हमारे द्वारा इसकी सूचना प्रशासन व उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। किंतु आदेश ना आने के कारण विद्यालय खुला हुआ है। वहीं सीएमओ पौड़ी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि, अध्यापकों के संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।जिसके बाद उनकी भी सैंपलिंग की जाएगी। विद्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...