बुधवार, 28 अप्रैल 2021

कोरोना: विश्व में 31.35 लाख से अधिक लोगाें की मौंत

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व में कोरोना संक्रमण का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस वायरस के संक्रमण से जहां अभी तक 14.87 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, 31.35 लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 87 लाख 35 हजार 278 हो गयी है। जबकि 31 लाख 35 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.21 करोड़ से अधिक हो गयी है। जबकि 5,73,381 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गयी है। अब तक 2, 01,187 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे एक करोड 44 लाख 41 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि इसके संक्रमण से 3,95,022 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 55.95 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 1,03,762 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 47.25 लाख के पार पहुंच गयी है और 1,07,167 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल गया है और यहां अब तक 47.10 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 39,057 लाेगों की जान जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...