शनिवार, 24 अप्रैल 2021

24 घंटें में कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के पार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2624 लोगों की मौत हो गई। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,66,10,481 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 1,89,544 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 25,52,940 है। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 1,38,67,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बन गया है। पिछले 15 दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौजूदा समय में देश का रिकवरी रेट 83.48 प्रतिशत हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 23 अप्रैल को 17,53,569 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 27,61,99,222 टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...