शनिवार, 6 मार्च 2021

बागपत: मिशन शक्ति अभियान, नारी का मनोदर्पण

मिशन शक्ति सर्वांग उन्नति का प्रतीक नारी का मनोदर्पण
गोपीचंद  
बागपत। दिगंबर जैन कॉलेज में चल रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के चतुर्थ दिवस पर मिशन शक्ति सर्वांग उन्नति का प्रतीक नारी का मनोदर्पण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रुप से बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए उपाय बताए गए। जैसे कार्यक्रम की संयोजिका डॉ किरन गर्ग ने आत्मरक्षा के उपायों में लड़कियों से कहा, कि वह अपने पास हर समय चिल्ली पाउडर स्प्रे रखें कोई ना कोई धारदार वस्तु भी रखें और अगर किसी प्रकार का हमला हो, तो तेजी से चिल्लाएं।शोर मचाए। इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है। स्थिति गंभीर होने पर अपने दिमाग को संतुलित रखें। किसी को भी अपने ऊपर हावी ना होने दें। अपने बचाव में की गई कार्यवाही किसी प्रकार की अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। हो सके, तो महिलाएं और छात्राएं अपने मोबाइल फोन के फास्ट डायल मोड में 1090 यूपी 100 सहित अपने खास परिचितों के मोबाइल नंबर भी रखें।आपकी सतर्कता ही आपका बचाव हो सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने छात्राओं को अपने बचाव के लिए कहा कि कोई भी विषम स्थिति वह यह में आती है इसीलिए हमेशा सावधानीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए एवं सचेत रहना चाहिए। आप में से कुछ छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर भी बनाए एवं मधुर कविता पाठ भी किया। क्योंकि अपने जीवन की रोल मॉडल नारी प्रेरणा स्रोत नारी अपने नारी जीवन के अनुभव माता-पिता भाई-बहन एवं सखियों के साथ मौज मस्ती स्कूल कॉलेज आदि से संबंधित अनुभवों से सीख लेकर हमें स्वयं की सुरक्षा करनी चाहिए। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, मान लिया तो हार है, ठान लिया तो जीत। हार-जीत तो है, महज, एक सोच की मीत।
इसीलिए हमें सकारात्मक सोच के द्वारा नारी शक्ति का परिचय देना चाहिए और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सबल भूमिका का परिचय देना चाहिए। आज के कार्यक्रम में माइंडसेलो से आएं रुद्र ठाकुर और अमन और शालिनी तिवारी ने अपना मानसिक स्वास्थ्य पर वक्तव्य वक्तव्य प्रस्तुत कर दिगंबर जैन कॉलेज की छात्राओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स भी सिखाएंं। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. महेश कुमार मुछाल ने भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता में डॉ हरेंद्र कुमार डॉ सतीश पाल सिंह डॉ कविता अग्रवाल की सराहनीय उपस्थिति एवं बी.एड. के छात्र विशाल तोमर ने छायाचित्रकार की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के कला वाणिज्य एवं विज्ञान विभाग तथा शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता प्रदान की। जिसमें श्रुति जैन अवि अंशिका मानसी मेघा प्राची आलोक अक्षय अनुज निजी वर्णिका रूपम बल्कि शिवांशी आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए वैभव जैन का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...