शनिवार, 6 मार्च 2021

बालिका स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ

गोपीचंद    
बागपत। बड़ौत में राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई के एक दिवसीय शिविर में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिका स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान किया। कालेज प्राचार्य डॉ. सतीश चन्द शर्मा ने कहा, कि बेटियाँ परिवार की धुरी होती हैं। विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ. गौरव कुमार मोघा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बेटियों का स्वास्थ्य गडबड होता है। सही पोषण न मिलने के कारण बेटियों को आन्तरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझना पड़ता है। भविष्य में यही समस्याएँ भंयकर और विकराल बीमारियों के रूप में आती है। अज्ञानता और संकोच के कारण बेटियाँ बोल नहीं पाती हैं। कुपोषण से भी बेटियों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। जिससे पी. सी. ओ. डी. , थायरॉयड, गठिया ,एंजाइटी, ओलिवोमेनोरिया आदि बीमारियाँ हो जाती हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने कहा कि स्वस्थ बेटियाँ ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं। सही पोषण से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी मज़बूत होता है। शारीरिक श्रम के साथ पानी भी भरपूर मात्रा में पियें। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अलका रानी ने कहा, कि शुद्ध-ताजा भोजन, दूध आदि का प्रयोग करें और फ़ास्ट फ़ूड का सेवन न करें। कार्यक्रम में डॉ. नीलम राणा, डॉ. पूनम मलिक ,रचना आदि का विशेष योगदान रहा। पलकी शर्मा, पूजा, तनु, ईशा, आँचल, मीनू, सलोनी त्यागी आदि ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...