मंगलवार, 2 मार्च 2021

हापुड़: योजनाओं की गति की डीएम ने समीक्षा की

अतुल त्यागी 
हापुड़। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह जनपद में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्यों में गंभीरता से कार्य नहीं कर रही हैं, उनका स्पष्टीकरण किया जायेगा।
जनपद में राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय महिला विद्यालय धौलाना का निर्माण किया जा रहा है और यूपी सिडको द्वारा निबंधक कार्यालय हापुड़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निबंधक कार्यालय निर्माणाधीन प्रक्रिया में है। सीएनडीएस के इंजीनियर राहुल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को निर्मित करने हेतु भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी तरफ से शासन को डीओ लेटर भिजवाया जाए। तहसील हापुड के ग्राम भटेल में गौशाला का निर्माण किया जा चुका है उसमें सोलर सिस्टम का कार्य किया जाना शेष है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि खंड विकास अधिकारियों व सचिवों के माध्यम से पेयजल पाइप लाइनों की गुणवत्ता की जांच करा ली जाये। सी एन डी एस द्वारा ब्रजघाट पर समेकित कार्य कराया जा रहा है जिसमें विद्युत कनेक्शन होना शेष है। इस पर जिलाधिकारी ने एक्शन विद्युत से कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। जिले का 100 सैया वाला अस्पताल संचालन करने हेतु निर्माण दाई संस्था जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो परियोजनाएं इस माह पूरी की जा सके उन्हें पूर्ण करने हेतु प्रयास किया जाए और निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय सीमा के अंतर्गत ही पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार , एक्सन पी डब्ल्यू डी, ई ओ नगर पालिका परिषद हापुड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...