शुक्रवार, 5 मार्च 2021

कूड़ा निस्तारण में निवासी बने निगम के साझेदार

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलें में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने होम कंपोस्टिंग अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज शुक्रवार को वसुंधरा के आदर्श पार्क में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान नागरिकों को कंपोस्टिंग बिन भी वितरित किए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत कार्यशाला में मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने वसुंधरा जोन के पार्षदों और ज़ोन के प्रबुद्ध नागरिकों को लगभग 550 कंपोस्टिंग बिन बांटे गए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि कंपोस्टिंग बिन्स की मदद से शहर में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर की रसोई में यह बिन रखकर रसोई के वेस्ट कचरे जैसे सब्जी, फल के छिलके और रसोई से निकली अन्य वस्तुओं से खाद बना सकता है। इसके लिए गीले कूड़े को को इस बिन में डालकर उस पर कंपोस्ट कल्चर को पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाता है। उस दवा के छिड़काव से कूड़े में बदबू नहीं आएगी और बचे सूखे कूड़े का खाद बन जाएगा। गीले पानी का दोबारा से कंपोस्ट कल्चर बन जाएगा और री-यूज हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...