बुधवार, 3 मार्च 2021

प्रभाग-विभाग के द्वारा की गई कार्यशाला आयोजित

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद द्वारा “मानव वन्य जीव द्वन्द” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में जनपद गाजियाबाद में पूर्व में “मानव वन्य जीव द्वन्द ” की घटित घटनाओं पर विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जॉयदीप बोस, एसोसिएट्स डायरेक्टर एण्ड लीड प्रोटेक्शन, वाईल्ड लाईफ और हैबिटेट्स डिवीजन, डब्लूडब्लूएफ इण्डिया, द्वारा तकनीकी जानकारी दी गयी और विभिन्न श्रेणियों के वन्य जीवों जैसे: तेन्दुआ, सांप, नीलगाय, बन्दर आदि से “मानव वन्य जीव द्वन्द” की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मानव वन्य जीव द्वन्द के समाधान में प्रयुक्त होने वाले विशेष उपकरणों का प्रदर्शन किया गया तथा उनके प्रयोग के लिए तकनीकी जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद दीक्षा भण्डारी,  उप प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग आशुतोष पाण्डेय और गाजियाबाद और मोदीनगर के प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन कर्मी और अन्य जन सामान्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...