बुधवार, 3 मार्च 2021

हत्या: जांच के लिए परिजनों से मिला प्रतिनिधिमंडल

अतुल त्यागी  
हापुड़। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद के अंतर्गत आने वाले किवलास गांव की दलित बेटी की हुई निर्मम हत्या की जानकारी के लिए पीड़ित परिजनों से मिला। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, अनुसूचित जाति विभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष योगी जाटव, प्रदेश सचिव मुकेश धनगर, अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाश बाल्मिकी, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह आदि लोग परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनकी बिटिया खेत में गई थी। जहां कुछ लोग उनकी बिटिया को पास के जंगल में उठाकर ले गए। परिजनों के अनुसार उन दरिंदो ने उनकी बिटिया के साथ बेहद ही घिनौनी हरकत की और बाद में बेहद ही निर्मम हत्या कर दी। परिजनों ने कोंग्रेस प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उनकी बिटिया बोलने में सक्षम नही थी। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत की और बिटिया के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया हैं कि 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया हैं। बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिजनों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आर्थिक सहयोग दिलाने का भरोसा भी दिलाया हैं। प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से कहा हैं, कि कांग्रेस पार्टी आपके दुख में पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है और आपके परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण चौधरी,शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप, सेवादल उपाध्यक्ष अनूप कुमार कर्दम, राकेश खन्ना, शिवम सागर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...