बुधवार, 24 मार्च 2021

डॉक्टरों को प्रमाण-पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित

कौशाम्बी। जिला चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित कायाकल्प एवार्ड समारोह में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अधिकारियों डॉक्टरों महिला डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी महिला डॉक्टरों और डॉक्टरों और कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा, कि सभी लोग मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने कहा, कि भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स समय.समय पर देखभाल करेंए उन्हें खाना एवं दवायें इत्यादि समय.समय पर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा, कि सभी डॉक्टर्स ओपीडी में समय से बैठें और मरीजों को समय से देखें मरीजों को दवायें बाहर से लेने के लिए न लिखें। उन्होंने कहा कि मरीजों के आस पास एवं अस्पताल परिसर में साफ.सफाई का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार कनौजिया, विजय शंकर, विनोद कुमार चौधरी, संजीव सिंह, शिवभूषण सिंह, इन्द्र कुमार, देवेश कुमार सहित अन्य डॉक्टरों एवं महिला डॉक्टर्स डॉ. दिब्या सागर, डॉ. तरूणा सिंहए, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. रूचि सहित अन्य नर्सो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि सहित डॉक्टर्स नर्स और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...