शनिवार, 6 मार्च 2021

बागपत: प्रकृति संरक्षण यात्रा को लेकर हुई बैठक

गोपीचंद  
बागपत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि शाखा के तत्वाधान में मां गंगा को संरक्षित कर स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के लिए गंगे व यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर नगर में पक्का घाट स्थित परशुराम मन्दिर पर एक बैठक हुई। इसमें यात्रा को सफल बनाने तथा उसकी व्यवस्था आदि विषयों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक कें यात्रा संयोजक डॉ. मनोज बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण यात्रा 25 फरवरी से 17 मार्च तक गंगे व यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा संचालित कर रही है। जोकि जनपद में 9 मार्च से 11 मार्च तक रहेगी। यात्रा के दौरान पेड़ लगाओं, पानी बचाओं, पाँलिथीन, हटाओं, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल प्राणिमात्र आदि कार्यक्रम कराये जायेगें। साथ ही जनपद के सभी नगरों में संकल्प, कलश यात्रा, हवन आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे।  यात्रा का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। 
यात्रा हथनीकुंड से प्रारम्भ होकर नरौरा वसीघाट पर समापन होगा। बैठक में विभाग सह प्रचारक रामशंकर, जिला कार्यवाह मा सत्यवर्त आर्य , जल संरक्षण एवं पर्यावरण विभाग संयोजक डा अमित खौखर, भूपेन्द्र गजेंद्र, दीपक शर्मा अनिल शर्मा, अवधेश, अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, दीपक भारती , विनोद बाल्मीकि आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...