सोमवार, 1 मार्च 2021

यूपी में दोबारा बनेगी बीजेपी की सरकार: सीएम

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली की सियासत का रास्ता यूपी से होते हुए जाता है ये सभी दल जानते हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने साथी दलों के साथ मिलकर 350 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
बजट पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में कोई भी नया टैक्स जनता पर नहीं लगाया है। बीजेपी की सरकार ने टैक्स की चोरी बंद कराई है। उस पैसे को बंद कराया है जो दूसरों की जेब में जा रहा था। कोरोना काल के दौरान भी हमारी सरकार ने किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगाया है। हमारी सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य से उठाकर देश की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रदेशों को सूची में शामिल किया है।
उत्तर प्रदेश कोरोना के मामलों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, राज्य की आबादी करीब 24 करोड़ है। करीब-करीब इतनी ही आबादी का देश है ब्राजील। जहां संक्रमण के मामले उत्तर प्रदेश से जायदा आए हैं। हमने संक्रमण को ठीक से हैंडल किया। इसकी तारीफ तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। दिल्ली का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, दिल्ली की आबादी करीब पौने दो करोड़ है। वहां तो संक्रमण के मामले भी उत्तर प्रदेश से ज्यादा हैं तो वहां मौतें भी यूपी की तुलना ज्यादा हुईं हैं। अगर समय रहते केंद्रीय गृह मंत्री हालात खुद न संभालते तो हालात और खराब हो जाते। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि वो दूसरों को पढ़ाना तो चाहते हैं। लेकिन खुद पढ़ना नहीं चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...