शनिवार, 27 मार्च 2021

पद भरने की मांग को लेकर विद्यार्थी मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के छात्रों ने जनपद मुख्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों ने कहा, कि देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय में 6074 पद रिक्त हैं। जिनमें से 75% आरक्षित श्रेणी के हैं। अन्य पिछड़े वर्ग की आधे से ज्यादा पद खाली हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद छात्रों ने कहा कि आदेशों की चेतावनी के बाद भी विश्वविद्यालयों में अभी तक भर्तियां नहीं हुई है और ना हीं यूजीसी ने अनुदान रोका उन्होंने भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। इतना ही नहीं, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी कहा कि अन्यथा की स्थिति में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी छात्र प्रकोष्ठ इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन देशभर में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर आनंद प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, धर्मवीर भारती, नियाज अहमद, मनोज कुमार, गोविंद पाल, अनिल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...