शुक्रवार, 19 मार्च 2021

गाजियाबाद में भव्य कार्यक्रम किया गया आयोजित

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज हिंदी भवन लोहिया नगर ऑडिटोरियम हॉल में वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सरकार की मंशा के अनुरूप भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर “जो वर्षों में नहीं हो पाया। वह 4 वर्ष में करके दिखाया” कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी भवन लोहिया नगर से की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कराना एवं उन्हें लाभान्वित करना है। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्टाल लगाए गए एवं आने वाले जन सामान्य को उनकी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ताकि, आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का विगत 4 वर्षों में जो बंपर लाभ मिला है ऐसे लाभार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पात्र लाभार्थियों को विधवा पेंशन के अंतर्गत लाभ दिया गया जिसमें बाला देवी पत्नी स्वर्गीय वेदपाल शास्त्री नगर गाजियाबाद, कविता पत्नी स्वर्गवासी ओमबीर दोसा बंजरपुर , माया पत्नी मन सिंह सिंह दोसा बंजारपुर , पुष्पा पत्नी यशपाल दोसा बंजरपुर, अमीता पत्नी अरविंद कबूल नगर लोनी, सरला देवी पत्नी फूल सिंह अकबरपुर बहरामपुर, शोभा पत्नी नरेंद्र ग्राम रोरी, अनीशा पत्नी कासिम ग्राम टीला शाहबाजपुर शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...