बुधवार, 3 मार्च 2021

वेदना: 2 माह बाद भी परिवार को नहीं मिलीं नौकरी

मुरादनगर। तीन जनवरी को उखलारसी बंबा रोड स्थित शमशान घाट में हृदय विदारक हुए हादसे को दो माह बाद भी पीड़ित परिवार हादसे को भुला नहीं पा रहे हैं। जब भी उस मौत के मंजर को याद करते हैं, तो बुधवार को भी उनकी रूह कांप उठती है। हादसे को दो माह बीत चुके है। लेकिन हादसे में मृतकों के परिवार के एक भी सदस्य को नौकरी नहीं मिल सकी है। बता दें, कि 3 जनवरी को सुबह संगम विहार कॉलोनी निवासी जयराम सिंह की अंत्येष्टि के दौरान शमशान घाट की गैलरी के लेंटर के नीचे खड़े थे।लेंटर गिरने से सभी लोग मलबे के नीचे दब गए थे। जिनमें से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रदेश शासन ने मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपयों की आर्थिक मदद व आठ लोगों को नि:शुल्क आवास व बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए प्रमाण पत्र सौंप दिए थे, लेकिन पीड़ित परिवारों के एक भी सदस्य को शासन व प्रशासन सरकारी नौकरी नहीं दिला पाया है।

संगम विहार कॉलोनी निवासी नीरज की पत्नी कविता उम्र 36 वर्ष का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है। जिला प्रशासन ने उनके घर की स्थिति को देखते हुए उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया था और जिला रोजगार अधिकारी उनके प्रमाण पत्र भी ले गए थे, लेकिन हादसे के दो माह बाद भी प्रशासन ने उन्हें नौकरी नहीं दी है, जबकि उनके पास दो बेटा व दो बेटी की परवरिश भी है और पढ़ाई का खर्च भी वह कैसे वहन करेगी, आय का कोई भी साधन नहीं है, यदि उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या और भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। यदि उन्हें नौकरी मिल जाती है तो वह अपने परिवार का पालन पोषण सुचारु रूप से कर सकेंगी। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया है, कि सरकार ने जो उनसे वादे किए हैं। उनको पूरा करने के लिए वह प्रयासरत हैं और शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...