बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

गौशाला निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गौशाला निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जालौन। कुठौंद विकास खण्ड क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जुगराजपुरा व रंधीरपुर के ग्रामीणों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए गौशाला निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई। कुठौंद विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुरा व रंधीरपुर निवासी ग्रामीण वी. पी. सिंह गौसेवा प्रमुख कुठौंद, मदनगोपाल सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पुष्पा देवी, नारायण सिंह चंदेल, अरविंद सिंह, सम्पत सिंह, बृजेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, बालजीत, संतराम, तुलाराम, बृजभूषण सिंह, मुहर सिंह आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि समूचा गांव गौशाला निर्माण के पक्ष में है। जिसके निर्माण के लिए भी पास हो चुका है। जहां पर पहुंचने के लिए रास्ता भी है।उस जगह पर किसी को कोई समस्या भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल बृजेश श्रीवास्तव ने नया प्रस्ताव वह जमीन वन विभाग की है। जिसकी एनओसी लेने में बहुत समस्य लग जायेगा। गांव के लोग दोनों जगह पर गौशाला निर्माण के लिए तैयार है। बस गौशाला वापस नहीं जाना चाहिए इस लिए गौशाला निर्माण करवा कर ग्रामीणों की समस्याओं को हल किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...