बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

बिना पड़ताल आम के पेड़ों के कटान की परमीशन

अतुल त्यागी
 सूचना पर वन विभाग अधिकारी मौके पर मौजूद...
हापुड़। पर्यावरण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ पौधारोपण कराने के लिए पूरे जोर शोर से मुहिम चला रही। वहीं अवैध रूप से मोटी कमाई के चक्कर में लकड़हारे जम आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाने से बाज नहीं आ रहे, हद तो तब हो गयी। जब पेड़ों के खराब होने की जानकारी वन विभाग अधिकारी को देते हैं और वन अधिकारी बिना पड़ताल के पेड़ों की जांच के पेड कटान की परमीशन दे देते हैं। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के सींगनपुर में किसान अशोक पुत्र सुखबीर के बाग में करीब 240 पेड आम के हरे भरे थे। वहीं 40 पेड़ों को खराब बताकर उनकी  परमीशन वन विभाग और जब इसकी जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचे वन रैंजर मोहन विष्ट और वन अधिकारी विनोद कुमार पहुंचे और देखा गया कि बाग में लगभग 240 पेड होने पाए गये। अब देखने वाली बात ये है कि 40 पेड़ों की परमीशन की आड़ में 240 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलनी थी। वन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया, कि मौके पर पहुंच कर जांच करने के बाद सींगनपुर निवासी अशोक पुत्र सुखबीर और लकड़ी ठेकेदार मतीम निवासी किठौर के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...