बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

चिकित्सा अधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह

सुल्तानपुर। सी. बी एन त्रिपाठी के कोरोनावायरस किए गए कार्यों के लिए चर्चा और सम्मान है। नवागत सीएमओ का भी  सम्मान किया गया। रामआसरे को राहत के बाद विदाई दी गई। पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ... आर.पी. सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी सर्जन सहित अन्य विभागीय कर्नल उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए डॉ राधा बल्लभ एडिशनल सीएमओ ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में ऐसा सीएमओ न तो पहले आया था। ना आने वाले समय में भी होगा। डॉ. राधा ने बताया कि पूर्व सीएमओ सी बी एन त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग का नीलकंठ कहा जाता था। क्योंकि विभाग में आने वाले सभी प्रकार के संकटों को यह हलाहल विष की तरह से पान कर लिया जाता था। कोविद -19 कोरोना कॉल में स्वयं अत्यधिक श्रम करते हुए विभाग के अन्य लोगों को सुरक्षित रखा इतना ही नहीं स्वयं रातों को न सो कर अधीनस्थों को सुला देते थे। और स्वयं रातों रातों में ड्यूटी पर निकलकर कठिन श्रम करते थे। जिन्हें कभी भुला नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा के सचिव डॉ आर के मिश्रा डॉ एसके गोयल और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कौशल सहित राम ला तिवारी घनश्याम तिवारी ओमजी शुक्ला उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...