शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

गाज़ियाबाद में आने वालों को रहना होगा क्वारंटाइन

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को कोविड जांच, वैक्सीनेशन और क्वारंटाइन से संबन्धित मामलों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण निगरानी समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में महाराष्ट्र और केरल राज्यों से वापस आने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि ऐसे यात्री क्वारंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं। यदि इन दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दें या वे क्वारंटाइन का उल्लंघन करें तो निगरानी समितियां तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, जनपद सर्विलान्स इकाई या कमांड सेंटर को फोन पर सूचित करें।  इसके साथ ही जिले की सभी आरडबल्यूए को भी केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर निगाह रखने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने आदेश दिए कि गाज़ियाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार किया जाए कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्री गाज़ियाबाद में प्रवेश करने के बाद इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में सूचना दें ताकि उनके सर्विलान्स, क्वारंटाइन तथा जांच की उचित व्यवस्था की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...