शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

यूपी-बिहार में राशन कार्ड बनवाने में खासी परेशानी

यूपी व बिहार में राशन कार्ड बनवाने हो रही परेशानी, तो यहां करें अपनी शिकायत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बिहार और यूपी सहित देश के कई राज्यों में इस समय राशन कार्ड बनाने का काम चल रहा है। बिहार में जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगती है। तो वहीं दूसरे राज्यों में भी कमोबेश यही स्थिति है। ऐसे में अगर आपको राशन कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत करनी पड़े तो आप टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं। कार्डधारकों को मुफ्त आनाज लेने में भी दिक्कत आ रही है। तो वह भी इसकी शिकायत इस टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 पर कर सकते हैं।
बिचौलियों के द्वारा बहकाया गया तो करें यहां शिकायत
इसके साथ ही संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र पर भी कर सकते हैं।
कई राज्य सरकारों ने अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। राशन वितरण को लेकर अगर आप कोई भी शिकायत करना चाहें तो एनएफएसए के वेबसाइट पर भी जा कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं। हर राज्यों का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर है। एनएफएसए के आधिकारिक पोर्टल https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर हेल्पलाइन नंबर पर आप अपने क्षेत्र के डीलर के बारे में शिकायत कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...