गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

रेल रोको आंदोलन में किसान सभा ने धरना दिया

पंकज कपूर  अल्मोड़ा। संयुक्त किसान मोर्चा के आज रेल रोको आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड किसान सभा ने यहां धरना दिया और सभा करते हुए केंद्र सरकार की इस बात को लेकर जमकर आलोचना की कि वह किसानों के साथ असंवेदनशील रवैया अपना रही है।
तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को किसान सभा व समर्थक संगठनों के प्रतिनिधि यहां गांधी पार्क में जुटे और उन्होंने रेल रोको आंदोलन के समर्थन धरना दिया। वहीं जनसभा भी की। जिसमें वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों के प्रति असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। जो निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक ओर अनावश्यक व गैर जरूरी मुद्दों पर ट्वीट करते रहते है, लेकिन आज 250 से ज्यादा किसानों की शहादत पर कुछ बोलने से बच रहे हैं। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री येन केन प्रकारेण चुनाव जीतने की मुहिम में लगे हैं और देश की जनता लगातार तेल व एलपीजी के दामों के बढ़ने से बेहद संकट में जीवन जीने को मजबूर है।
वक्ताओं ने सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने, एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने, पेट्रोल व एलपीजी के दामों पर लगाम लगाने व आंदोलनकारियों पर बरती जा रही तानाशाही पर अंकुश लगाने व गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई की पुरजोर मांग की। वहीं देश में बेरोजगारी की मार से छुटकारा दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि किसानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। धरने में जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, सीटू, किसान सभा आदि संगठनों के लोगों ने शिरकत की। सभा को सुनीता पांडे, आरपी जोशी, महेश आर्या, दयाकृष्ण, दिनेश पांडे ने संबोधित किया। धरने में नंदबल्लभ जोशी, आरसी उपाध्याय, स्वप्निल पांडे, नंदलाल गुप्ता, अरुण जोशी, किशन राम आदि लोगों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता महेश आर्या व संचालन किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...