शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर बाजार में पेश करेंगे

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर बाजार में पेश करेंगे। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे ईंधन की लागत पर सालाना लगभग एक लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
ट्रैक्टर को डीजल से सीएनजी ईंधन वाला बनाया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सीएनजी में परिवर्तित भारत का पहला डीजल ट्रैक्टर, आज (शुक्रवार) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा औपचारिक रूप से बाजार में पेश किया जाएगा।’’ सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे ईंधन की लागत पर सालाना लगभग एक लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। ट्रैक्टर को डीजल से सीएनजी ईंधन वाला बनाया गया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीएनजी में परिवर्तित भारत का पहला डीजल ट्रैक्टर आज (शुक्रवार) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा औपचारिक रूप से बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
बयान में यह भी कहा गया है। कि रावमैट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से परिवर्तित और विकसित इस ट्रैक्टर से किसानों की लागत कम करने और ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।
इस पेशकश के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, परषोत्तम रुपाला और वी के सिंह भी उपस्थित रहेंगे। बयान में कहा गया है। कि किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण लाभ, ईंधन की लागत में सालाना एक लाख रुपये से अधिक की बचत होगा,
जिससे उन्हें अपनी आजीविका में सुधार करने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है। कि यह अधिक सुरक्षित है। क्योंकि सीएनजी टैंक पर कड़ी सील लगायी गई है। इससे इसमें ईंधन भरने के दौरान या ईंधन फैलने की स्थिति में विस्फोट खतरा कम होता है।
बयान में कहा गया है कि इसका भविष्य है। क्योंकि वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 1।2 करोड़ वाहन पहले से ही प्राकृतिक गैस से संचालित हैं और हर दिन और अधिक कंपनियां और नगर पालिकाएं सीएनजी वितरण में शामिल हो रही हैं।
इसमें कहा गया है कि डीजल की तुलना में सीएनजी में कार्बन उत्सर्जन में 70 फीसदी की कमी होती है। इससे किसानों को ईंधन की ईंधन लागत में भी 50 फीसदी तक की बचत होगी।
डीजल और सीएनजी की कीमतों में काफी ज्यादा अंतर है। दिल्ली में इस समय डीजल के दाम 78।03 रुपये लीटर हैं। जबकि, सीएनजी की कीमत 42।70 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के दाम तकरीबन रोजाना ही बढ़ रहे हैं। 
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मोदी सरकार ने कृषि और निर्माण कार्य में लगी मशीनरी के लिए दो तरह के ईंधन के इस्तेमाल के नियमों का नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन का मकसद ट्रैक्टर, टिलर और हार्वेस्टर में सीएनजी के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना है। 
सीएनजी ट्रैक्टर के फायदे
सीएनजी एक स्वच्छ ईंधन है। इसमें कार्बन और अन्य प्रदूषकों की मात्रा सबसे कम है। सीएनजी बहुत किफायती है। क्योंकि इसमें सीसा लगभग शून्य के बराबर है।  सीएनजी, इंजन की जीवन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। ट्रैक्टर के लिए नियमित रखरखाव की जरूरत कम। सीएनजी वेस्ट टू वेल्थ (कचरे से धन) कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है। डीजल से चलने वाले इंजन की तुलना में रेट्रोफिटेड ट्रैक्टर उससे अधिक ताकत पैदा करता है। इससे डीजल की तुलना में कुल कार्बन उत्सर्जन में 70% की कमी आई है। यह किसानों को ईंधन की लागत पर 50% तक की बचत करने में मदद करेगा। इस समय डीजल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर हैं। सीएनजी केवल 42 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...