बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

एटा अधीक्षक का स्थानांतरण, कारागार लखीमपुर

पंकज कुमार   
एटा। जिला कारागार एटा के अधीक्षक पीपी सिंह का स्थानांतरण जिला कारागार लखीमपुर खीरी बुधवार को शासन द्वारा किया गया। जिला कारागार एटा पर 22 जून 2016 से तैनात थे। उनके द्वारा विगत 4 सालों में  जेल को नई दिशा और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया गया। जिस पर वह खरे भी उतरे उनके द्वारा बंदियों के उत्थान के लिए तरह-तरह के जीवन उपयोगी कार्यक्रम कराए गए। उन्होंने उन्होंने जेल को एक आश्रम के रूप में परिवर्तित कर दिया था। उनसे जेल के बंदी जितना लगाव करते थे। उससे ज्यादा जिले के सभी अधिकारी राजनेता और पत्रकार बंधु उनका बहुत ही आदर करते हैं और बड़े ही मिलनसार कर्मठ और प्रशासनिक दायित्व को शासन के अनुसार चलाने वाले निर्भीक तथा ईमानदार अधिकारी के रूप में उन्होंने जिला एटा में अपने जेल अधीक्षक के कार्यकाल में एक छाप छोड़ी है। श्री पी.पी सिंह को एटा रत्न का पुरस्कार भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के कारण प्रदान किया गया। उन्होंने अपने बेहतर कार्यशैली और कारागार को नई दिशा प्रदान करने के कारण जिला कारागार एटा को आईएसओ प्रमाण पत्र भी 2020 में प्रदान किया गया। अब श्री पी.पी सिंह की एटा जनपद कारागार से सेवा समाप्त हो रही है और उत्तर प्रदेश की अन्य कारागार जिला कारागार खीरी का प्रभार उनको प्रदान किया जा रहा है। हम सब लोग उनको बधाई देते हैं, कि जैसे जिला कारागार एटा को उन्होंने आदर्श कारागार बनाया। वैसे ही जिला कारागार खीरी का भी नाम रोशन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...