मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

अभियान: पूर्व सीएम, नाज़ियों ने जर्मनी में किया

कर्नाटक: राम मंदिर चंदा अभियान पर पूर्व सीएम कुमारस्वामी बोले-जो नाज़ियों ने जर्मनी में किया, वही आरएसएस यहाँ कर रही

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एच.डी. कुमार स्वामी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए इकठ्ठा किए जा रहे चंदे पर सवाल खड़े किए हैं।कुमारस्वामी ने सोमवार को आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की लिए चंदा देने वाले लोगों के घर पर निशान लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वैसा ही है। जैसा नाजियों ने जर्मनी में किया था। वहीँ आरएसएस ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि इनका जवाब देना भी उचित नहीं है। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए जेडी (एस) के नेता ने दावा किया कि जिस समय जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई थी। उसी समय भारत में आर एस एस का जन्म हुआ था। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया लगता है। कि राम मंदिर का निर्माण करने के लिए चंदा जुटाने वाले लोग धन देने वाले और नहीं देने वाले लोगों के घरों पर अलग-अलग निशान लगा रहे है। उन्होंने कहा यह उसी तरह है। जैसा जर्मनी में नाजियों ने हिटलर के समय में किया था। जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी। उन्होंने पूछा कि ऐसी बातों से देश कहां जाएगा। कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाजियों ने जो जर्मनी में किया था। वैसा ही आरएसएस यहां पर कर रहा है। आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए ट्रस्ट की तरफ से पूरे देश में समर्पण राशी इकठ्ठा की जा रही है। कई बार इसको लेकर विवाद हो चुका है। पूर्व में भी कई कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने चंदा एकत्रित करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। 
कर्नाटक में होने वाले उपचुनावों को लेकर एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी ने उपचुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है। वो ठीक नहीं है। लेकिन उनका प्रयास है, कि पार्टी के प्रत्याशी मैदान में जरूर उतरें. कुमारस्वामी ने बताया कि प्रत्याशियों के पास पैसों की कमी थी। जिसके बाद एच.डी. देवगौड़ा ने उन्हें चुनाव ना लड़ने के लिए कहा, हालांकि उनकी कोशिश है, कि पार्टी अवश्य चुनाव लड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...